मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पद्म श्री लौटा दूँगा

0 minutes, 2 seconds Read

(गूंगा पहलवान) ने भी पद्म श्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया। वीरेंद्र सिंह को 2021 में पदम श्री सम्मान मिला था। गूंगा पहलवान ने सोशल मीडिया (ट्विटर) X और इंस्टाग्राम पर लिखा मैं भी अपनी पद्म श्री बहन और देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लौटा दूंगा। मुझे अपनी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा को mention करते हुए लिखा देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से भी मैं अनुरोध करूंगा कि वह भी अपना निरंतर ले।

मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूँगा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन @sakshimalik_official पर… जी क्यों…?

पर देश के सबसे उच्च खिलाड़ियों से भी अनुरोध करूँगा वो भी अपना निर्णय दे…@sachintendulkar @neeraj____chopra

Similar Posts