महावीर फोगाट ने कहा – WFI सस्पेंड का फैसला बहुत अच्छा: स्टेट बॉडीज के भी चुनाव, इनमें बाहुबली बृजभूषण के आदमी

0 minutes, 0 seconds Read

पिछले 11 महीने से चलेआरह विवाद से भारतीय कुश्ती संघ WFI की हाल ही में हुए चुनाव के बाद बने नए प्रधान को खेल मंत्रालय की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया। खेल मंत्रालय के इस फैसले पर महावीर फोगाट ने कहा कि यह फैसला बहुत बढ़िया है। इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा चुनाव से पहले ही दिख रहा था , कि यह होगा और हुआ भी वही लेकिन अब सरकार ने जो फैसला लिया है वह बिल्कुल ठीक है। महावीर फोगाट ने कहा कि मेरा मानना है कि मंत्रालय को सभी स्टेट की बॉडी को भी भंग कर देना चाहिए और नए सिरे से बॉडी बनाकर फिर से चुनाव कराए जाएं। क्योंकि जैसे हरियाणा पंजाब में ही इनके (बृजभूषण सिंह)के आदमियों के वोट हैं।

ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव होंगे। मैं तो यह भी कहना चाहूंगा की कुश्ती ही नहीं, बल्कि सभी फेडरेशन को खेल मंत्रालय को अपने अंडर में लेना चाहिए। यह हाल खली कुश्ती संघ में ही नहीं, बल्कि सभी जगह है। खेल मंत्रालय ने अपने ऑर्डर में लगा तो सुधार होगा।

बॉलीवुड के ऐक्टर आमिर खान ने महावीर फोगाट और उनकी पहलवान बेटियों पर दंगल मूवी बनाई थी जिनके डायरेक्टर नितेश तिवारी थे फौगाट ने कहा कि बृजभूषण बाहुबली है वह किसी को भी खरीद सकता है।

महावीर फोगाट जी ने कहा कि वह बृजभूषण सिंह बाहुबली है। वह किसी को भी खरीद सकता है। खिलाड़ियों के आंदोलन को ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को आपस में ही तोड़ने का काम किया गया है। आहत होकर साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने और बजरंग पूनिया को पदम श्री अवॉर्ड लौटाने की नौबत आई, लेकिन सरकार ने समय रहते अच्छा फैसला लिया है। इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं

महावीर फोगाट ने कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह का चरित्र कैसा है, कोच और रेसलर को भी पता है।
महावीर फोगाट ने दावा किया, कि मेरे पास तो सिर्फ गीता बबीता और उनकी मांग के जारी, ये बात आई थी कि ये बृजभूषण इस तरह करता है बृज भूषण लड़की से पूछता रहा था। कि मैं कैसे कपड़े पहनूं धोती-कुर्ता में अच्छा लगता हूं या जब पैंट शर्ट पहनता हूं तब अच्छा लगता हूं, मैंने अपनी लड़कियों को बोला था कि आपको अपना हिसाब से रहना है।

Similar Posts