14 वर्ष की नाबालिग के सोते वक्त हाथ-पैर बांध रेप: उसकी बहन के सामने ही लूटी इज्जत आरोपी पर FIR

0 minutes, 0 seconds Read

14 साल की नाबालिग अपने पिता के साथ रह रही थी जबकि झगड़े की वजह से मन में के कुरुक्षेत्र गई थी। यह घटना हरियाणा के अंबाला की हैं। पीड़ित नाबालिग ने अंबाला से कुरुक्षेत्र जाकर मां को आपबीती बताई इसके बाद उनकी मां ने कुरुक्षेत्र के पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया आरोपी रिश्तेदारी बताया जा रहा है मां ने बताया ससुरालियो द्वारा मारपीट कर घर से निकलने की वजह से वह सितंबर माह से अपने मायके कुरुक्षेत्र में रह रही थी। उसकी बेटी 14 साल की है वह अपने पिता के साथ अंबाला में रहती थीपीड़ित नाबालिक की मां ने बताया कि उसके मायके में आने के 5 6 दिन बाद उसकी बेटी घर पर शाम 7:00 बजे दूध गर्म कर रही थी इसी बीच नवनीत सिंह नाम का युवक आया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड करने लगा।

पीड़ित नाबालिक की मां ने बताया कि जब उसकी बेटी ने यह बात अपने दादा चाचा चाचा वह पिता को बताई तो घर में लड़ाई झगड़ा हुआ लड़ाई झगड़ा बढ़ता देख उसकी चाची नवनीत सिंह को लेकर अपने मायके चली गई थी। कुछ दिन मामला शांत होने के बाद उसकी चाची फिर नवनीत को लेकर वापस आ गई।

नवनीत घर वापस आते ही दोपहर में सोई हुई नाबालिक के हाथ पांव बांध दिए उसके बाद आरोपी नवनीत नाबालिक लड़की के साथ गलत हरकतें करने लगा जब वह चलाई तो उसकी दूसरी बहन भी उठ गई।

हाथ पांव बंदे होने के कारण वह विरोध नहीं कर सकी आरोपी ने विरोध नहीं कर सकी नवनीत ने उसके साथ रेप किया इस वारदात के बारे में उसने अपने दादा व अन्य परिजनों को आपबीती सुनाई तो हंगामा हो गया पीड़ित की मां ने बताया कि उसके बाद आरोपी को उसकी बुआ के पास भेज दिया 5 7 दिन बाद फिर आरोपी वापस घर आया और घर जाकर फिर से मौका मिलते ही नवनीत ने नाबालिक के साथ फिर से रेप किया और उसे 14 वर्ष की बच्ची की किसी ने नहीं सुनी तो वह 17 सितंबर को अपने मां के घर कुरुक्षेत्र आई।

थानेसर के सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी नवनीत के खिलाफ धारा 6 व 10 पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया, लेकिन घटना पंजोखरा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव की है पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Similar Posts