हरियाणा के फतेहाबाद नहर कॉलोनी में एक बहू द्वारा अपने बुजुर्ग सास ससुर को उसने घर से निकाल दिया। बुर्जरगो ने दर-दर ठोकरे खाने के बाद मंदिर में आसरा लिया,दोनो का कहना है कि न तो उनका बेटा उनकी शुद्ध ले रहा,न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही,बहू ने उनके बेटे से दूसरी शादी की है।
बुजुर्ग महिला सुमन फतेहाबाद के दुर्गा मंदिर के पास बैठे थे उन्होंने बताया कि उसके बेटे ने कुछ माह पहले गंगानगर की रहने वाली महिला से शादी की थी महिला की दूसरी शादी थी और उसके पहले बच्चे भी हैं अब कुछ दिनों से उनकी बहू उन्हें परेशान कर रही है और घर से बाहर निकाल दिया उनके रिश्तेदार आए और उन्हें अपने साथ श्रीनगर ले गए थे आज वह भी वापस उन्हें यहां छोड़ गए उनका एक ही बेटा है जो अब बहू के डर से उनकी शुद्ध नहीं ले रहा वह पुलिस के पास गए तो पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं कि जिस कारण भटक भटक कर अब भगवान के दर पर आकर बैठ गए हैं।