इंस्टाग्राम पर चंडीगढ़ की लॉ स्टूडेंट के साथ हरियाणा के जींद में रहने वाले व्यापारी ने फ्रेंडशिप की फिर व्यापारी ने इंस्टाग्राम व्हाट्सएप में और मैसेंजर पर अपने नग्न फोटो और अश्लील वीडियो भेजना शुरू कर यही नहीं व्यापारी ने अपनी न्यूड फोटो स्टूडेंट को भेज दिए।
स्टूडेंट ने तंग आकर जींद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने स्टूडेंट की शिकायत पर आरोपी व्यापारी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
वह चंडीगढ़ ला की पढ़ाई करने गई थी, इसी दौरान व्यापारी राजेश गर्ग ने इंस्टाग्राम पर उसके साथ फ्रेंडशिप करी और उसका व्हाट्सएप नंबर भी ले लिया।
नरवाना के रहने वाले राजेश व्यापारी ने उसे गंदे और अश्लील फोटो भेजना शुरू कर किया लड़की ने विरोध किया तो वह अपनी वीडियो भेजने लगा जब उसने मना किया तो उसने अपनी ही नग्न फोटो भेजनी शुरू कर दी।
राजेश कि गलत हरकतों को देखते हुए स्टूडेंट ने उसे चेतावनी दी कि वह ऐसी गलत हरकतें ना करें स्टूडेंट ने उसे परेशान होकर व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया इसके बावजूद भी राकेश व्यापारी नहीं रुक उसने फेसबुक के मैसेंजर पर अपनी अश्लील फोटो वीडियो भेजना शुरू कर दिया जिसके चलते स्टूडेंट परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस से पता चला है कि चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही स्टूडेंट महिला विवाहित है साइबर टीम के जरिए पूरा रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है मामले की जांच चल रही है।