फतेहाबाद में कार की टक्कर लगने से मां बेटी की हुई मौत पुलिस जांच में जुटी

0 minutes, 0 seconds Read

सड़क हादसे में मां बेटी की मौत हो गई। फतेहाबाद जिले के गांव बीघड़ में यह मामला सामने आया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। कार चालक के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 294, 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज किया।

गांव के निवासी बलबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सोमवार शाम को वह बीघड़ के ढांड रोड स्थित अपने घर के बाहर पड़ी लकड़ियों को उठा अपने घर जा रहा था उसकी पत्नी 33 वर्ष सुमित्रा व 12 वर्षीय बेटी रजनी भी लकड़ियां उठा रही थी।

इसी दौरान तेज रफ्तार से आई कार ने लकड़ियां उठा कर जा रही उसकी पत्नी व बेटी को टक्कर मार दी, कार उनसे टकराने के बाद सड़क के किनारे खेल रहे अमित नामक युवक को भी टक्कर मार कर घायल कर फिर एक घर के बाहर पड़ी अलमारी से जाकर टकरा गई चालक मुख्य से तुरंत भाग गया।

उनको फतेहाबाद के निजी अस्पताल में लाया गया डॉक्टर ने उनकी बेटी को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी को हिसार में रेफर किया गया रास्ते में उसकी पत्नी ने भी अपना दम तोड़ दिया।
पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Similar Posts