विनेश फोगाट ने PM को दो पेज की चिट्ठी लिखी। वफाई के विवाद में रेसलर विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का फैसला लिया विनेश ने पीएम के नाम दो पेज का लेटर पोस्ट किया है इसमें लिखा हमारे मेडल अवार्ड को ₹15 का बताया जा रहा है अब मुझे भी अपने पुरस्कारों से जिन आने लगी है मुझे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड दिया गया था जिनका अब मेरी जिंदगी में कोई मतलब नहीं रहा।
हर महिला सम्मान से जिंदगी जीना चाहती है इसलिए प्रधानमंत्री सर मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड आपको वापस करना चाहती हूं ताकि सामान से जीने की राह में यह पुरस्कार हमारे ऊपर भोजन बन सके सोशल मीडिया पर विष ने कहा कि इस हालत में पहुंचने के लिए ताकतवर का बहुत-बहुत धन्यवाद इससे पहले बजरंग पूनिया पदम श्री लोटा चुके हैं बजरंग पूनिया ने अपना पदम श्री पीएम हाउस के आगे रख दिया था वही साक्षी मलिक ने कुश्ती संघ से संन्यास का ऐलान किया था हालांकि केंद्र सरकार ने कुश्ती फेडरेशन की नई चुन्नी बॉडी कार्य करने को भंग कर दिया था।
विनेश फोगाट, एक भारतीय पहलवान हैं। वे हरियाणा के भिवानी ज़िले से आती हैं। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली विनेश फोगाट पहली महिला भारतीय पहलवान हैं। वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर विनेस टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ करने वाली पहली पहलवान बनीं।
विनेश फोगाट रेसलिंग 53 किलो भिवानी हरियाणा की विष कॉमनवेल्थ और एशियाई गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय की महिला पहलवान है इनके पिता राजपाल फोगाट सहित घर के कई सदस्य रेसलिंग करते हैं इनका डिफेंस शानदार है बुलेट वार करने में माहिर हैं एशियन गेम्स जकार्ता 2014 गोल्ड, कॉस्ट 2018 गोल्ड, बमिघम 2022 गोल्ड, नूर सुल्तान 2019 ब्रांच।