IOA को एडहॉक कमेटी बनाने का निर्देश MM सोमैंया और मंजूषा कंवर को मेंबर बनाया गया है।

0 minutes, 2 seconds Read

WIF के संचालक के लिए इंडियन ओलंपियन संगठन IOA ने 3 मेंबरों की एडहॉक कमेटी बना दी है। जिसका अध्यक्ष मेरठ के गड़विन ग्रुप से ग्रुप के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को बनाया गया है। उनके साथ कमेटी में MM सोमैंया और मंजूषा कंवर को मेंबर बनाया गया है।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया WFI के चुनाव में बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद पहलवानों ने विरोध कर दिया था जिसमें हरियाणा से रेसलर साक्षी मलिक ने किसकी से संन्यास ले लिया फिर बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री आवास जाकर पदम श्री लौटा दिया। इसके बाद खेल मंत्रालय ने WFI की संजय सिंह वाली नई चुनी कार्यकारिणी को भंग कर दिया। वहीं संघ का कामकाज देखने के लिए IOA को एडहॉक कमेटी बनाने का निर्देश दिया था।

यह एडहॉक समिति अब WFI से जुड़े सारे कामकाज देखेगी। जिसमें खिलाड़ियों के चयन टूर्नामेंट करवाने के लेकर खिलाड़ियों के नाम आगे भेजना भी शामिल होगा इसके अलावा वह इस पूरी प्रक्रिया की सुपरविजन भी करेंगे।

मेरठ के कारोबारी भूपेंद्र बाजवा पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर के ससुर हैं। उनकी बेटी डॉ. गुरवीन कौर का हाल ही में मीत हेयर से विवाह हुआ था। भूपेंद्र बाजवा संजय सिंह के प्रधान चुने जाने से पहले बनाई एडहॉक कमेटी के भी चेयरमैन थे।

Similar Posts