Man's hand holding a woman hand for rape and sexual abuse concept, Wound domestic violence rape, concept photo of sexual assault, International Women's Day

अंबाला में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युक्ति से रेप पानीपत के होटल में ले गया

0 minutes, 0 seconds Read

हरियाणा के अंबाला में एक युवक ने शादी का जैसा देकर एक युति से 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। यूपी के मुताबिक उन दोनों के परिवार वाले राज्य थे लेकिन बॉयफ्रेंड के जीजा ने बॉयफ्रेंड को भड़काया और उनकी शादी नहीं होने दी आरोपी युवक ने भी उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डालकर अनदेखा कर दिया। महेश नगर थाने की पुलिस ने ड्यूटी की शिकायत पर आरोपी बॉयफ्रेंड के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी।

अंबाला कैंट के विशिष्ट नगर में रहने वाली एक युक्ति ने बताया कि उसकी दूर की रिश्तेदारी में जितेंद्र नाम का युवक अपनी बहन के घर टंगरी बांध के पास रहता था। उसकी जितेंद्र कुमार से जान पहचान हो गई दोस्ती के बाद में एक दूसरे से मिलने लगे अप ने बताया कि एक दिन जितेंद्र ने उसे फोन करके अपनी बहन के घर बुलाया और बोला कि हम जल्दी शादी कर लेंगे आरोप लगाया 25 में 2018 को पहली बार जितेंद्र ने शादी का जस देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी उसी दिन से उस बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। यूपी के मुताबिक 17 मार्च 2023 को आखिरी बार जितेंद्र से अंबाला कैंट से अपनी बाइक पर बैठ कर पानीपत में ले गया। यहां बस स्टैंड के पास एक होटल में ले शारीरिक संबंध बनाया, आरोपी उसे शादी करने का झांसा देता रहा। आरोपी ने उसे बोला था कि हमारे घर वाले शादी के लिए राजी हो गए हैं।

यूपी के मुताबिक उन दोनों के घर वाले शादी के लिए राजी थे लेकिन टांगरी बांध निवासी जितेंद्र का जीजा रिश्ते सेवा कुष्ठ उसका जीजा शादी नहीं होने देना चाहता था। उसका जीजा उसके बॉयफ्रेंड को उसके खिलाफ भड़काने लगा जिस वजह से जितेंद्र ने शादी करने से मना कर दिया।
जितेंद्र ने युक्ति का नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जब उसके घर वाले ने जितेंद्र के घर वालों से बात की तो उसके परिजनों ने शादी करने से साफ मना कर दिया आरोपियों ने जान से मारने की धमकी विधि महेश नगर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2)N व 506 के तहत के दर्द कर जान शुरू कर दी है।

Similar Posts