बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी करने 4 चोरों ने किसान पर फायरिंग कर दी और वहां से भाग गए इस दौरान एक कोहली किस के कंधे पर लगी उसकी गंभीर हालत में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया वहीं गोली मार कर भाग्य रहे चार चोरों में से एक को गांव वालों ने पकड़ा रात को ही पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना हरियाणा के करनाल के डबरकी कलां की है
गुरुवार को आज सुबह करीब 2:00 बजे किस देशराज के खेत में कर ट्रांसफॉर्म चोरी करने के लिए घुस गए इसकी बने किस को लग गई वह अपने परिवार के साथ उनके पीछे ही खेतों में चला गया वहां पर उसे चार से लोग नजर आए। किसान उनसे टकरा गया तो चोरों ने फायरिंग कर दिया और मौके से भाग गए एक गोली किस देशराज के कंधे पर लगी गोली भी किसान की कंधे में फंसी है।
गली की आवाज से आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया उन्होंने चोरों को दबाने का प्रयास किया और लोगों ने एक को काबू कर लिया। जबकि तीन चोर मौका से फरार हो गए जानकारी से पता चला कि चोरों के पास हथियार थे उनके पास देसी कट्टे भी थे और गंडासी भी वह पूरी तैयारी के साथ चोरी के लिए पहुंचे थे काबू किए गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
गांव के लोगों कहना है की चोर से उसका नाम पूछा गया तो उसने पहले अपना नाम सोनू बताया लेकिन जब पुलिस ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम आमीन बताया और वह यूपी का रहने वाला है।
गांव के एक व्यक्ति मनोज ने बताया कि रात को करीब 2:00 बजे देशराज उठा था। उनके खेत के कमरे में आग लगी जल रही है वह उठा और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर खेत की तरफ गया तो बदमाशों ने देशराज पर गोली चला दी और बदमाशों के से भागने लगे एक आरोपी कोमो के पर पड़ा और फरार हो गए।
किस पर गोली लगने की घटना को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर भारी संख्या में एकत्रित हो गए गंभीर रूप से घायल देशराज को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में लाया गया जहां पर्व है आईसीयू में उपचाराधीन है हालत काफी नाजुक बने हुए हैं। बताया गया है कि अभी तक गोली नहीं निकली है और डॉक्टर से बात की गई तो डॉक्टर कह रहे हैं कि चंडीगढ़ या फिर रोहतक पीजीआई में लेकर जाओ ऐसे में हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं। कुंजपुरा थाना के SHO तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है किसन की हालत नाजुक है जिसका इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।